कोरबा। शहर के सिटी कोतवाली थानांतर्गत मुख्य मार्ग में सबसे पुराने शॉपिंग कांप्लेक्स गीतांजलि भवन के सामने स्थित शराब दुकान है जहां आए दिन शराबियों का जमावड़ा व मारपीट की स्थिति बनी ही रहती है।
वहीं मारपीट का ताजा मामला सामने आया है जहां शराब दुकान के बाहर शराब के नशे में धुत दो पक्ष आपसी विवाद में भिड़ गए। देखते ही देखते लात-घूंसे और पत्थर चलने लगे। किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना पुलिस थाना से महज थोड़े ही दूर की है जहां आए दिन इस तरह की स्थिति बनी रहती है।
स्थानीय व्यापारी व लोगों ने की शराब दुकान बंद कराने और सख्त कदम उठाने की मांग
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जहां यह घटना हुई, वहां से पुलिस थाना महज थोड़े ही दूरी पर है। इसके बावजूद भी शराबियों को पुलिस का डर नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका पहले भी ऐसी घटनाओं के लिए कुख्यात रहा है, लेकिन प्रशासन कोई सख्त कदम नहीं उठा रहा है।
यहां की आम जनता खासकर महिलाओं, बच्चों और व्यापारी वर्ग के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। शराबियों के द्वारा हर रोज हो रहे हंगामा और गाली-गलौज तथा महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। यहां का व्यापारी वर्ग काफी परेशान है तो काम करने आने वाली युवतियों व महिलाओं को काफी असहजता महसूस होती है।
बीच शहर में शराब दुकान होने से खरीदकर अक्सर दुकान के बगल में ही पीने लगते हैं। इसके अलावा पीछे पुराना बस स्टैंड, आसपास की गलियों में घुसकर, मधु स्वीट्स गली, गौरीशंकर मंदिर गली में चबूतरा में व गली में ही शराब पीने लगते हैं। कई लोग तो नशे की हालत में शराब लेने आते हैं और यहीं उलझ जाते हैं।
कई बार रास्ते से गुजरती महिलाओं-युवतियों से छेड़छाड़ की घटनाएं भी इनके द्वारा की गई हैं औऱ आसपास के लोगों ने फटकारा भी लेकिन लोकलाज के भय से कोई शिकायत थाना में नहीं की जाती।
इन्हीं समस्याओं को लेकर मध्य नगर व्यापारी संघ ने छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री, पुलिस अधीक्षक कोरबा, आबकारी आयुक्त एवं नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर उक्त शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है।
संबंधित पत्र के माध्यम से व्यापारियों ने लिखा है कि शराब दुकान में आसामाजिक तत्वों के द्वारा प्रतिदिन लड़ाई-झगड़ा, गाली-गलौज तथा मारपीट की घटना की जाती है। इस क्षेत्र से निकल रही महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की जा रही हैं जिससे कि व्यापारियों का व्यापार भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। यहां कभी भी अप्रिय स्थिति निर्मित होने का डर व्यापारियों में बना रहता है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों के समर्थन में चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी शासन-प्रशासन से निवेदन किया है कि उक्त शराब दुकान को शहर क्षेत्र से अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677