खेल हमें बहुत कुछ सीखने का देता है अवसर : महापौर
कोरबा। कोरबा प्रेस क्लब कोरबा द्वारा मंगलवार से प्रारंभ हुए स्व.केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आतिशबाजी के बीच भव्य शुभारंभ हुआ। घंटाघर स्थित ओपन थियेटर मैदान में प्रतियोगिता का शुभारंभ महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने किया।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती राजपूत ने आयोजन के लिए आयोजक प्रेस क्लब को साधुवाद और बधाई देते हुए खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि जीवन में खेल बहुत जरूरी होता है और खेल हमें बहुत कुछ सीखने का अवसर प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर महापौर ने प्रतियोगिता आयोजन के लिए सहयोग राशि बढ़ाकर 3 लाख एक हजार रुपये करने का वादा किया।
महापौर श्रीमती राजपूत सहित आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों मेयर इन काउंसिल सदस्य हितानंद अग्रवाल, अजय गोंड़, फिरतराम साहू, श्रीमती धनकुमारी गर्ग, अजय कुमार चंद्राकर, सरोज शांडिल्य,पार्षद चन्द्रलोक सिंह, बालको के अधिकारी विजय बाजपेई, सहायक जनसंपर्क अधिकारी प्रखर सिंह, पूर्व पार्षद सुशील गर्ग, छेदीलाल अग्रवाल, वेदप्रकाश मित्तल, विश्वनाथ केडिया व प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने स्व.केशव लाल मेहता के छायाचित्र के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।
तत्पश्चात महापौर व सभी एमआईसी सदस्यों ने मैदान में पहुंचकर उद्घाटन मैच के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर बधाई दी। महापौर सहित समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
शुभारंभ अवसर पर कमलेश यादव, प्रेस क्लब के संरक्षक मनोज शर्मा, नरेंद्र मेहता, राजेंद्र मेहता, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर, कोषाध्यक्ष ई. जयंन, कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार शाह, शेख असलम, नीलम पड़वार सहित अन्य उपस्थित रहे। मैच का आनंद उठाने के लिए बड़ी संख्या में नगर के क्रिकेट प्रेमी मैदान में उपस्थित रहे।
कोरबा प्रेस क्लब के द्वारा इस प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण भी यूट्यूब पर कराया जा रहा है। मंच का संचालन प्रेस क्लब के सचिव नागेंद्र श्रीवास ने किया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677