कोरबा। बिजली घरों, कोयला खदानों और एल्यूमिनियम सहित अनेक श्रेणी के उद्योगों की उपस्थिति के कारण कोरबा जिले में मालवाहकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
सडक़ों पर हर रोज हजारों की संख्या में ऐसे वाहन दौड़ रहे हैं। चालकों का स्पीड पर नियंत्रण नहीं रह गया है। स्थिति ऐसी है कि जरा सी लापरवाही का मतलब यमराज से साक्षात्कार।
आज सुबह शहरी क्षेत्र में हुई एक ऐसी घटना में युवक और महिला जख्मी हो गए। दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड क्रमांक 3 राताखार में बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे यह हादसा हुआ। बताया गया कि अति व्यस्त रहने वाले राताखार चौक पर एक्सीडेंट हुआ। खबर के अनुसार कोयला लोड तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक- सीजी 12 एयू 2007 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर बाइक को चपेट में ले लिया।
बाइक सवार महिला और पुरुष दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए हैं, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेलर की चपेट में आने से महिला दर्द से छटपटाती रही। वहीं युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ।
उनकी पहचान संजय कुमार पिता चन्द्रिका प्रसाद निवासी साहू पारा ग्राम सकरिया खडग़वां जिला कोरिया के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिलने के बाद यहां एंबुलेंस 108 भिजवाई गई। इसके माध्यम से दोनेां को सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। वहां पर उनका उपचार किया जा रहा है।
नाराज लोगों का प्रदर्शन, किया चक्काजाम
राताखार मुख्य मार्ग पर एक बार फिर हुए हादसे ने यहां के लोगों को नाराज कर दिया। सूचना होने पर कुछ ही देर में आसपास के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गए। उन्होंने मौके पर नारेबाजी की और व्यवस्था पर दोषारोपण किया। वे इतने पर मानने को तैयार नहीं हुए।
आगे बढक़र लोगों ने चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम होने से राताखार चौक से लेकर राताखार-गेवराघाट नहर पुल तक भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई।
कोतवाली थाना प्रभारी एमबी पटेल ने बताया कि पीडि़तों को अस्पताल भिजवाया गया है। घटना पर बीएनएस की धाराओं के अंतर्गत अपराध दर्ज करेंगे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677