सतनामी समाज की साधारण सभा 20 को

कोरबा। कोरबा सतनामी कल्याण समिति में पद दायित्व को लेकर समिति के सदस्यों के बीच हो रहे विवाद को लेकर विगत दिनों अनुविभागीय अधिकारी कोरबा कार्यालय में दोनों पक्षों की बैठक में आपसी सहमति के बाद एसडीएम कोरबा द्वारा 20 मार्च 2025 को  दोपहर  3 :00 बजे  सतनामी कल्याण समिति के आम सभा की बैठक सतनाम प्रांगण टीपी नगर में आहूत की गई है, जिसमें समिति के सभी सदस्य  उपस्थित होकर चुनाव संचालन समिति का चयन करेंगे , बैठक का मुख्य उद्देश्य सर्वसम्मति से चुनाव संचालन समिति का गठन करना और गठित समिति के द्वारा चुनाव संपन्न करा कर नवीन निर्वाचित कार्यकारिणी के द्वारा समिति का संचालन करना होगा।

पद दायित्व को लेकर दो पक्ष के बीच हो रहे विवाद के बाद दोनों समिति के सदस्यों के बीच लिए गए निर्णय का मुख्य उद्देश्य सतनामी कल्याण समिति और उससे जुड़े सदस्यों का हित के अलावा समाज को एकजुट होकर प्रगति करना है।