कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

कोरबा। पंडित रविशंकर शुक्ल नगर में सोमवार को कलशयात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ हुआ। मंदिर प्रांगण से निगम कॉलोनी स्थित शिव मंदिर प्रांगण तक गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा की हनुमान (वेषधारी )अगुवाई कर रहे थे। ध्वज लहराते, नाचते-गाते, जय श्री राम के जयघोष लगाते माताओं बहनों का समूह कथा स्थल प्रांगण पहुँचा।

कपिलेश्वरनाथ महिला मंडल सेवा समिति एवं समस्त रविशंकर नगरवासियों द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें श्री धाम वृंदावन (मथुरा) से पधारे पंडित कृष्ण गौड़ शास्त्री ब्रजवासी कथा स्थल कपिलेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में श्रोताओं को भागवत कथा अमृत गंगा का रसपान करा रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को कुन्ती स्तुति ,भीष्म स्तुति, शुकदेव प्राकट्य की कथा का श्रवण कराया।

24 मार्च को हवन, पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण के साथ आयोजन का समापन होगा। समिति ने क्षेत्र के श्रद्धालुओं को कथा श्रवण करने आग्रह किया है।