स्याहीमुड़ी में महिला दिवस का आयोजन

कोरबा। छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा द्वारा स्याहीमुड़ी मे महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में डॉ. फरहान अली, निधि सिंह और क्षेत्र के पार्षद फीरत साहू उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम के माध्यम से डॉ. फरहाना अली द्वारा सभी महिलाओं को लघु उद्योग के लिए प्रोत्साहित किया गया।

उन्होंने विभिन्न प्रकार से धनार्जन करने के साधन बताए क्योंकि एक नारी वित्तीय रूप से यदि आत्मनिर्भर होगी तभी महिला सशक्तिकरण सार्थक होगा।

कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा द्वारा क्षेत्र मे बहुमूल्य कार्य हेतू  राजकुमारी रात्रे, रोहिणी राठौर, सुमित्रा मानिकपुरी, तरनूम निशा को सम्मानित किया गया।