यूथ हॉस्टल ने महापौर व अन्य महिलाओं को सम्मानित किया

कोरबा। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन कोरबा इकाई छत्तीसगढ़ राज्य ने 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। इस अवसर पर कोरबा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

वरिष्ठ सदस्य सुमन सेठ और शिव कुमारी ने श्रीमती संजू देवी को जीवंत पौधा भेंट कर स्वागत किया।

राज्य चेयरमैन संदीप सेठ ने कार्यक्रम को सुव्यवस्थित किया और वाईएचएआई के कार्यों पर प्रकाश डाला तथा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

महापौर संजू देवी ने बताया कि आजकल महिला सशक्तिकरण कैसे बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी प्रशंसा की और कहा कि वाईएचएआई पिछले 25 वर्षों से कोरबा में युवाओं के लिए बहुत अच्छा काम कर रहा है।  यूथ हॉस्टल ने सफाई दीदियो को भी प्रशस्ति पत्र तथा आर्थिक मदद कर उनका सम्मान किया।

कार्यक्रम में सीमा, प्रियंका, स्वाति, शील, प्रीति, शारदा, सविता, पद्मा ललिता, राजेश, विजेश, मनोज, संजय तिवारी, भूपेन्द्र राजपूत, अतुल, शालिनी उपस्थित थे।