उपसरपंच पद के प्रत्याशी के साथ हार के बाद हुई मारपीट, ग्रामीणों ने युवक के हाथ को दांतों से काटा

जगदलपुर के नगरनार थाना क्षेत्र में ग्राम तारापुर में हुए उपसरपंच चुनाव में युवक की हार के बाद वहां के ग्रामीणों ने महिला की पिटाई करने के साथ ही उसे बचाने के लिए आये युवक को दांतों से काट लिया। जिसके बाद मामले की रिपोर्ट नगरनार थाने में दर्ज किया गया है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए लच्छनदई पति लच्छु बघेल ने बताया कि पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत तारापुर के वार्ड क्रमांक 20 से पंच निर्वाचित हुई थी। 8 मार्च को ग्राम पंचायत तारापुर में उप सरपंच पद का चुनाव हुआ था। उप सरपंच पद के लिये गांव के शंकर कश्यप तथा श्यामबती बाई पटेल दो प्रत्याशी थे। जिसमें शंकर कश्यप को 9 वोट तथा श्यामबती बाई पटेल को 12 वोट मिले। पंचायत भवन के सामने गांव वालों की काफी भीड़ भी थी।

उप सरपंच पद पर श्यामबती बाई पटेल के जीतने के बाद लच्छनदई अन्य पंचों के साथ पंचायत भवन से निकल कर पंचायत भवन के सामने खड़ी ही थी कि तभी गांव की सोनसीरा, सोनादई तथा अन्य महिलाओं ने हमारे प्रत्याशी को चुनाव में हरा दिये जाने की बात कहते हुए लड़ाई झगड़ा कर गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

मारपीट को देख गांव का ही धरम दास कश्यप बीच बचाव करने लगा। बीच बचाव करने के दौरान सचदेव भारती जयराम व रामे की पत्नि तथा अन्य लोग धरमदास के साथ भी मारपीट करने के साथ ही रामे की पत्नि ने धरमदास के बांये हाथ को काट दिया। घटना के बाद मामले की रिपोर्ट नगरनार थाने में दर्ज किया गया है।