दर्दनाक सड़क हादसे में आरक्षक की हुई मौत, दीपका थाना में थे पदस्थ

कोरबा जिले में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां भीषण सड़क हादसे में पुलिस आरक्षक की मौत हो गई। दीपका थाना में पदस्थ आरक्षक नाइट ड्यूटी जाने के लिए अपने घर से निकले थे इसी बीच वे रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गए।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा बांकीमोंगरा जवाली मुख्य मार्ग पर हुआ है। मृतक आरक्षक भूपेंद्र कंवर दीपका थाना में पदस्थ थे। वे कटघोरा थाना क्षेत्र के कदोरा गांव के निवासी थे। आरक्षक नाइट ड्यूटी पर जाने के लिए अपने घर से निकले थे इसी बीच अज्ञात वाहन ने बाइक सवार आरक्षक को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और आरक्षक को कटघोरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक आरक्षक भूपेंद्र कवर का शव को बाकीमोंगरा अस्पताल के मरचुरी में रखा गया है। घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।