कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत ने कलेक्टर न्यायालय में सुनवाई करते हुए मौका स्थल पर भौतिक कब्जा नहीं होने के कारण ग्राम टिमनभौना तहसील करतला जिला कोरबा स्थित शासकीय भूमि से प्राप्त 23 पट्टेधारियों का शासकीय पट्टा को निरस्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम टिमनभौना तहसील करतला के ग्रामवासियों द्वारा पट्टा निरस्त किये जाने हेतु शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसे न्यायालय कलेक्टर कोरबा में प्रकरण दर्ज कर विधिवत जांचोपरांत न्यायालयीन कार्यवाही करते हुए मौका स्थल में भौतिक कब्जा नहीं होने के कारण ग्राम-टिमनभौना तहसील करतला स्थित क्रमश:ख.नं. 12/10 रकबा 0.676 हे. भूमि पर उदयराम/पनिकाराम वगैरह, ख.नं. 12/21 रकबा 1.619 हे. पर दयाराम/अवधराम वगैरह, खनं. 12/19 रकबा 1.214 हे. सुमितदास/मंगलू, खनं. 12/4 रकबा 1.214 सुनादास/चिंतादा वगै.ख.नं. 12/15 रकबा 1.619 मानिकदास/घांसीदास, ख.नं. 12/6 रकबा 0.405 भुलखदास/टंगरादास वगै., ख.नं. 12/14 रकबा 1.619 बोधीराम/लोहार सिंह, ख.नं.12/8 रकबा 1.619 नान्ही/सोनसाय, ख.नं. 12/9 रकबा 1.619 नेगीदास/उपितदास, ख.नं. 12/12 रकबा 1.619 घुरदास/डोकरी, ख.नं. 12/16 रकबा 1.214 भानूप्रताप/मोहितदास, खनं 12/1/र रकबा 0.344 द्वारिका प्रसाद/सुखलाल दास, ख.नं. 264/11 रकबा 1.214 ठाकुरदास/समारूदास, ख.नं. 264/23 रकबा 1.214 दयासमीर/बालगीर, ख.नं. 264/15 रकबा 1.214 भागूदास/शोभादास, ख.नं. 264/13 रकबा 0.809 मोहरसिंह/समारू, ख.नं. 264/18 रकबा 1.214 रजमत/चमरू, ख.नं. 264/24 रकबा 1.286 श्यामगिरी/बालगिरी, ख0नं0 264/22 रकबा 0.809 सुकृतदास/समारूदास, ख.नं. 264/25 रकबा 1.214 अर्जुनदास/होरा दास, ख.नं.264/17 रकबा 1.214 मयादास/तिहारूदास, ख.नं.264/14 रकबा 1.214 नंदलाल/उपितदास और खसरा नंबर 264/12 रकबा 1.214 पर दयादास/तिहारू दास को प्राप्त शासकीय पट्टा को न्यायालय कलेक्टर कोरबा द्वारा निरस्त किया गया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677