महाशिवरात्रि पर शिवालयों में लगा भक्तों का तांता

कोरबा। महाशिवरात्रि को लेकर ऊर्जाधानी में श्रद्धालुओं में काफी उत्साह रहा। सुबह से ही शिवभक्त मंदिर पहुंचकर भोले बाबा की पूजा पाठ करने में जुटे रहेे। सीतामणी स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर शिवशंकर से विश्व कल्याण की कामना की। सर्वमंगला मंदिर में भी भक्तों की भीड़ लगी रही।


महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जिले के सभी शिवालय भक्तों से गुलजार रहे। भोले बाबा की पूजा पाठ को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी। इस मौके पर शहर के सभी शिवालयों में मंदिर प्रबंधन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी।

शहर के एसईसीएल शिव मंदिर, नगर निगम शिव मंदिर, आरएसएस नगर स्थित कपिलेश्वरनाथ मंदिर, कोसाबाड़ी हनुमान मंदिर, जलाराम मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में रूद्राभिषेक सहित विविध आयोजन किए गए। सीतामणी स्थित शिव मंदिर में भक्तों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।

भक्त लाईन में लगकर अपने आराध्य देव की पूजा पाठ करते नजर आए। शिवलिंग का जलाभिषेक कर उनके द्वारा विश्वकल्याण की कामना की गई। सीतामणी शिव मंदिर की तरह सर्वमंला मंदिर में भी आस्थावानों की काफी भीड़ देखी गई। महाशिवरात्रि पर शहर में कई तरह के भक्तिमय आयोजन हुए।

भोग भंडारे के साथ ही भगवान शिव की बारात भी निकाली गई। शिवरात्रि के मौके पर पूरे दिन भगवान शिव से जुड़े आयोजन संपन्न होते रहे।