रीना-अजय नहीं लड़ेंगे जिपं का चुनाव

कोरबा। चुनावी सरगर्मी के बीच चौंकाने वाले एक फैसले में जिला पंचायत कोरबा के उपाध्यक्ष पद पर लगातार तीन बार कब्जा जमाए रखने वाले पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल और रीना जायसवाल ने इस बार चुनाव नहीं लडऩे का फैसला लिया है।


जिला पंचायत कोरबा के क्षेत्र क्रमांक 6 जो बहुचर्चित क्षेत्र में से एक है और जहाँ बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं ने चुनाव लड़ा परन्तु क्षेत्र की जनता लगातार 15 वर्षो तक अजय जायसवाल पर भरोसा जताया।

क्षेत्र क्रमांक 6 से लगातार अजय जायसवाल और रीना जायसवाल के द्वारा जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीत कर बहुमत हासिल कर हमेशा जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद अपना परचम लहराकर जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर कोरबा जिला सहित छत्तीसगढ़ प्रदेशवासियों को परिचित कराया है परन्तु उन्होंने इस बार निर्णय लिया कि वे इस बार होने वाले पंचायत चुनाव में हिस्सा नही लेंगे।

अजय जायसवाल की युवाओ में काफी पकड़ मानी जाती है साथ ही भू-विस्थापितों की लड़ाई लडऩे वाले नेता हैं। श्री जायसवाल शुरु से कांग्रेस पार्टी से जुडक़र अविभाजित मध्यप्रदेश के समय युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बने और युवाओं सहित जनहित के अनेक कार्य किये।

तत्पश्चात छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष बने साथ ही वे जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा के विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए लगातार पार्टी की सेवा कर रहे हैं।