यातायात पुलिस और निगम की टीम अवैध पार्किंग हटाने सडक़ पर उतरी

कोरबा। टीपी नगर स्टेडियम रोड के अवैध पार्किंग पर यातायात और निगम की टीम ने प्रहार करते हुए सडक़ किनारे से गाडिय़ों को हटवा गया। सडक़ किनारे सामने के पार्किंग की वजह से हर रोज जाम लगता था। ट्रैफिक  के बढ़ते दबाव को देखते हुए सडक़ किनारे खड़े भारी वाहनों को हटाकर आम लोगों के लिए बहाल किया गया।


बता दें कि सडक़ लोगों के आने-जाने के लिए है न कि गाडिय़ां खड़ी कर राहगीरों की मुसीबत बढ़ाने या सामान रखकर कारोबार के लिए। यह बात कहते-कहते पुलिस-प्रशासन थक गई, पर लोग हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे।

ऐसे में यातायात पुलिस और निगम की टीम ने एक बार फिर कार्यवाही का डंडा लेकर सडक़ व्यवस्था के सुधार अभियान में उतरी। यातयात व्यवस्था दुरुस्त करने शहर में निकली यातायात पुलिस ने टीपी नगर स्टेडियम मार्ग में सडक़ के दोनों किनारे खड़े भारी वाहनों को हटाते हुए लगने वाले जाम को बहाल किया।