कोरबा-कोरबी-चोटिया। पसान थाना अंतर्गत कोरबी चौकी क्षेत्र में इन दिनों वाहनों का दबाव लगातार बढ़ रहा है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है।
3 फरवरी की दोपहर लगभग 2 बजे चिरमिरी-कोरबी सडक़ मार्ग पर पुलिस चौकी से महज 500 मीटर दूर हसदेव नदी ब्रिज के पास तेज रफ्तार से आ रही आदर्श बस क्रमांक सीजी 10 बीजे 1981 के चालक अजय सिंह पिता इंद्रपाल सिंह गोंड 37 वर्ष ग्राम भदरापारा, झिनपुरी निवासी ने तेज रफ्तारपूर्वक वाहन चलाते हुए बैकुंठपुर सोनहत की ओर से बिलासपुर की ओर जा रही कार क्रमांक सीजी 10, बीजी 7900 को सामने से अपने साईड में जोरदार टक्कर मार दिया। देखते ही देखते मौके पर अफरा-तफरी मच गई और घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अफसर हुसैन खान ने कार में सवार पांच लोग बाल सिंह, मनोहर सिंह, अर्जुन सिंह,तेज राम, सहित चालक को इलाज हेतु अस्पताल के लिए रवाना किया।
दुर्घटना कारी बस चालक के खिलाफ धारा 281,-125,/2 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। घायलों ने बताया कि वे सभी पांचों लोग बिलासपुर के मार्क अस्पताल में आंख का इलाज कराने के लिए जा रहे थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677