कोरबा-कोरबी-चोटियां। पंचायत चुनाव के दौर में जब गांव-गांव में प्रचार-प्रसार का शोर शुरू हो गया है तब ऐसे वक्त में हाथियों की दस्तक ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है।
जिले के कटघोरा वन मंडल के कोरबी चोटिया सर्किल क्षेत्र में फिर डेढ़ महीने बाद हाथियों के झुंड ने दस्तक दी है। 20 से 25 हाथी ऐतमा नगर रेंज से गुजर कर केंद्ई रेंज में प्रवेश कर गये हैं। कोरबी परिक्षेत्र के चोटिया, परला एवं लालपुर व कोयला माइंस डंप की ओर अंबिकापुर रोड पार कर नवापारा, रेशम केंद्र के आसपास विचरण कर रहे हैं।
गुरुवार को ग्राम चोटिया, परला, लालपुर एवं आसपास के सभी ग्रामवासियों को सावधान रहने कहा गया है। हाथियों का दल शाम के वक्त रोड क्रॉस करके चोटिया कोसाबाड़ी की ओर बढ़ता नजर आया।
इस दौरान सडक़ के दोनों तरफ आवागमन थमा रहा और वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। इसी तरह डंप एरिया मातिन दाई मंदिर के आस पास में एक हाथी विचरण कर रहा है। ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है कि कोरबी- चोटिया तरफ आने-जाने वाले सतर्क एवं सावधान होकर यात्रा करें।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677