विद्यालय प्रबंधन को दी हिदायत
कोरबा। बालकोनगर स्थित पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय में निरीक्षण के दौरान वहॉं पर बालक-बालिका शौचालयों की गदंगी, दुर्गध व अव्यवस्था को आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने गंभीरता से लिया तथा वहॉं की व्यवस्थाओं को तत्काल सुधारने के निर्देश विद्यालय प्रबंधन को दिए।
स्वच्छता महाअभियान के छठवें दिन आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने निगम के वार्ड क्र. 24 महाराणा प्रताप नगर एवं वार्ड क्र. 35 रिसदा बालकोनगर में संचालित की जा रही मेगा स्वच्छता ड्राईव का संघन रूप से निरीक्षण किया।
बालकोनगर स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय के शौचालयों में अव्यवस्था व गदंगी के साथ-साथ साफ-सफाई का अभाव था। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को हिदायत दी कि तत्काल व्यवस्थाओं को सुधारे।
उन्होंने निगम क्षेत्र में स्थित सभी विद्यालयों के प्रबंधन से कहा कि विद्यालयों में स्थित पृथक-पृथक बालक व बालिका शौचालयों में अनिवार्य रूप से डिस्प्ले बोर्ड लगाएं, दो-दो डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखें जाएं, मिरर की व्यवस्था, हैण्डवास, दरवाजों में अंदर की ओर से कुंडी, छोटे छात्रों व बड़े छात्रों के लिए पृथक-पृथक वाशबेसिंग, वाटर ओव्हरटैंक तथा पानी की निरंतर उपलब्धता आदि के साथ बालिका शौचालयों में क्लोज डस्टबिन तथा यथा संभव सेनेटरी बेंडिंग मशीन की व्यवस्था करें।
आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने वार्ड 24 महाराणा प्रताप नगर के एमआईजी, एलआईजी, ईडब्ल्यूएस आवासगृह कालोनियों के साथ-साथ अटल आवासगृहों में चलाई जा रही मेगा स्वच्छता ड्राईव व इसके तहत किए जा रहे सफाई कार्ये का सघन रूप से जायजा लिया। इसी प्रकार बालकोनगर के वार्ड 35 रिसदा की विभिन्न बस्तियों हाउसिंग बोर्ड कालोनी आदि में किए जा रहे साफ-सफाई कार्यो का निरीक्षण किया।
इस मौके पर अपर आयुक्त विनय मिश्रा व निगम के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677