कटघोरा कॉलेज में महोत्सव उड़ान का आयोजन

कोरबा-कटघोरा। छात्र लक्ष्य बनाकर कॅरियर का निर्माण करें। छात्र जीवन में किया गया मेहनत भविष्य में परिवार का सुदृढ़ आधार बनता है, जो विकसित समाज और राष्ट्र का आधार होता है।


उक्त उद्गार प्रेमचंद पटेल विधायक कटघोरा ने शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा में आयोजित दो दिवसीय वार्षिकोत्सव उड़ान में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए।

संस्था के प्राचार्य डॉ. मदनमोहन जोशी ने स्वागत भाषण और महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन करते हुए महाविद्यालय की उपलब्धियों को गिनाया। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष गंगा पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के सदस्य डॉ. पवन सिंह, विवेक मार्कण्डेय, पारस श्रीवास, लक्ष्मी तिवारी, आत्मा नारायण पटेल, बजरंग पटेल, राजेन्द्र टंडन, संजय शर्मा जिला मंत्री, डाकेश्वर शुक्ला, समजीत सिंह, मन्नू राठौर साई, आलोक पांडेय, रूपेश डिकसेना, सौरव कुर्रे, किशन केशरवानी, चिंटू अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, अनुराग दुलहनी, मंजीत, अतुल डिकसेना, नितिन देवांगन, डॉ. मनहरण अनंत आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. शिवदयाल पटेल व डॉ. पूनम ओझा और आभार प्रदर्शन छात्र संघ प्रभारी डॉ. धरम दास टंडन ने किया।

इस अवसर पर साल भर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं, खेलकूद, साहसिक कार्यक्रम, प्रतिभावान छात्र, एम्बेसडर आदि के पुरस्कार प्रदान किये गए। दो दिवसीय वार्षिकोत्सव में प्रथम दिवस बाल मेला का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।