कोरबा। बालको कमलिनी एमजीएम नर्सरी स्कूल की छात्रा पंक्ति अग्रवाल ने दुर्ग में आयोजित ऑल इंडिया नेशनल डांस, म्यूजिक और फाइंड आर्ट कंपटीशन/फेस्टिवल में कत्थक नृत्य में प्रथम पुरस्कार जीतकर अपने स्कूल, बालको नगर सहित अंचल को गौरवान्वित किया है।
जानकारी के अनुसार पंक्ति अग्रवाल ने माइनर कैटेगरी में सोलो कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया और अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार जीता।
उनकी इस उपलब्धि पर सबने उसे ढेरो बधाइयां और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इस आयोजन में देश भर के विभिन्न शहरों से आये प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677