जीवन को संवारने के लिए सत्संग आवश्यक : पंडित द्विवेदी

कोरबा। मुड़ापार क्षेत्र में शिव महापुराण कथा का सात दिवसीय आयोजन महिला समिति द्वारा किया गया है। शुभारंभ अवसर पर रविवार को पूर्वान्ह में कथा स्थल से एसईसीएल कॉलोनी शिव मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई जिसमें कथावाचक सहित काफी संख्या में महिलाएं और बालिकाएं शामिल हुई।

आयोजन स्थल पर यात्रा की वापसी हुई और वरुण पूजन की परंपरा पूरी की गई।

शिव महापुराण कथा के प्रथम दिवस पंडित दशरथ नंदन द्विवेदी ने कहा कि ओम नम: शिवाय अत्यंत शक्तिशाली मंत्र है जिसमें मानव मात्र के कल्याण की सात्विक और सकारात्मक ऊर्जा शामिल है। भगवान शिव वैसे भी अपने भक्तों पर पूरी उदारता से कृपा करते हैं इसलिए उनका मंत्र उनके जीवन को और भी बेहतर करता है।

पंडित द्विवेदी ने कहा कि अपने जीवन को संवारने के लिए सत्संग अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए अनिवार्य शर्त यह नहीं कि आप किसी बड़े पंडाल में जाएं और बहुत अधिक समय तक रहे। वैचारिक रूप से समृद्ध लोगों की संगति और उनसे प्राप्त सकारात्मक ऊर्जा आपके जीवन को सही रास्ता दिखा सकती है और आप दूसरों के लिए प्रेरणा बन सकते हैं।