कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती आशा सिंह के मार्गदर्शन में गुरुवार को आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने आबकारी वृत्त कोरबा दक्षिण के पण्डोपारा औरई थाना करतला में नाला किनारे पुसबाई पटेल पति नंदकुमार 45 वर्ष और गीताबाई पटेल पति रामरतन 39 वर्ष दोनों निवासी पण्डोपारा औरई थाना करतला से घेराबंदी कर संयुक्त अधिपत्य में चढ़ी भट्ठी सहित विभिन्न जरिकेनों में कुल 51 हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब बरामद की गई।
इसी ग्राम में नाला किनारे खोजबीन करने मे बड़े-बड़े जरिकेन में लावारिस हालत जमीन में गड़े हुए 180 लीटर महुआ शराब और 550 किलो महुआ लाहन तथा आमापाली थाना उरगा में खेतों से लावारिस हालत में प्लास्टिक डिब्बों में भरा 230 लीटर महुआ शराब और 1200 किलो महुआ लाहन बरामद किया गया।
बरामद महुआ लाहन को मौके पर नष्ट कर आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा क्रमश: 34(1)(क), 34(2) व 59(क) तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर लेकर जेल दाखिल कराया गया।
उपरोक्त कार्रवाई में वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय के साथ आबकारी उप निरीक्षक सुकांत पाण्डेय, दीपमाला नागदेव, विजिता भगत, जया मेहर, नारायण कंवर, आबकारी मुख्य आरक्षक हेमप्रकाश डड़सेना, शिव वैष्णव, दसराम सिदार, सुरेश यादव, आबकारी आरक्षक संतोष राठौर, शरीफ खान, पवन राजवाड़े, प्रजेश कुमार, कविता राठौर, अंबिका साण्डे का योगदान रहा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677