विष्णु की पाती पाकर आवास योजना के हितग्राही हुए सम्मानित

कोरबा। विष्णु की पाती पाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों में खुशी और उत्साह की लहर है, सरकार के इस स्नेहपूर्ण प्रयास से उन्हें अपनापन और सम्मान का अनुभव हो रहा है।


जिले के कटघोरा विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का शुभकामना संदेश प्रदान किया गया। जिसे पढक़र लाभार्थियों में अपार खुशी देखी गई।

ग्राम धवईपुर के सूरजभान, मनीराम, टिकेश कुमार, सियाराम, निरंजन, रामू सहित अन्य हितग्राहियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमारे जैसे गरीब परिवारों की कठिनाइयों को समझते हुए पक्का मकान बनाने की अनुमति दी है, जो हमारे जीवन का एक अमूल्य तोहफा साबित होगा।

सभी लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि पक्का मकान पाना उनके जीवन का सबसे बड़ा सपना था, जिसे सरकार ने साकार कर दिया।