चार दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

कोरबा। श्री अग्रसेन पब्लिक स्कुल में चार दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ किया गया।

मंचीय कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, सचिव गोपाल अग्रवाल, अग्रसेन शिक्षण समिति विद्यालय के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल, त्रिलोकी बजाज, अग्रवाल महिला मंडल के पूर्व अध्यक्षा श्रीमति अनिता सिंघल, संजय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, प्राचार्य श्रीमती शोमा सोनी उपस्थित थे।

इस अवसर पर अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल ने कहा कि बच्चों को बौद्धिक विकास के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है इससे उनका शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है।

11 से 14 दिसंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, गोला फेंक, दौड़, धीमी साईकिल रेस व विभिन्न स्पोर्ट शामिल है।