कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतर्गत छुरी कोरबा-कटघोरा मार्ग पर मंगलवार को दोपहर करीब 1 बजे दर्दनाक हादसा घटित हो गया। कटघोरा से कोरबा की ओर आ रहे और कोरबा से कटघोरा की ओर जा रहे कार एवं बाइक के मध्य जबरदस्त भिड़ंत हो गई। पठारी भाठा हाई स्कूल के पास हुए हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे के दौरान दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के संपर्क में आकर और भी दूसरे वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।
इस दुर्घटना में एक युवक की मौत होने की खबर है जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। कार चालक व सवार को भी चोटें आने की सूचना है। कार क्रमांक सीजी 12 बीडी 6029 व मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 DT 6070 के मध्य हुए हादसे की जानकारी बाद मौके पर पुलिस पहुंची ने आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की। बताया जा रहा है कि हादसे की वजह तेज रफ्तार और ओवरटेक कर आगे निकलने की होड़ प्रमुख रूप से सामने आई है।
बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना कटघोरा थाना पुलिस को दी गई जहां मौके पर पहुंचे घायलों को अस्पताल के लिए रवाना किया गया और आगे की जांच कार्यवाही शुरू की।बताया जा रहा है कि बाइक सवार मृतक महेश सिदार डबरा शक्ति जिले का रहने वाला था।वही पीछे बैठा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका उपचार अभी अस्पताल में जारी है।वही कार पर सवार चालक बृजेश तिवारी दूसरा साथी अखिलेश तिवारी बिलासपुर मंडाना फाइनेंस कंपनी हकीकत में चारी बताया जा रहे हैं जो रीवा से एनटीपीसी जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ है। फिलहाल कटोरा पुलिस आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677