आयुक्त ने अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की

जनशिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण समयसीमा में सुनिश्चित करें : आयुक्त

कोरबा। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने निगम के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि टीएल प्रकरणों तथा जनशिकायतों से जुड़े मामलों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण निर्धारित समयसीमा के अंदर किया जाए तथा जनसेवाओं व नागरिक सुविधाओं से जुड़े कार्यो का संपादन सर्व-प्राथमिकता के साथ हो, यह सुनिश्चित करें।


आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने नगर निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर टीएल प्रकरणों, मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर जन चौपाल, पृष्ठांकित महत्वपूर्ण पत्रों, पीजीएन प्रकरणों, जनशिकायतों आदि के निराकरण व उन पर की गई कार्यवाही तथा लंबित प्रकरणों की बिन्दुवार, विभागवार समीक्षा की।

आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कलेक्टर टीएल, मुख्यमंत्री जनचौपाल, निगम की टीएल, पृष्ठांकित महत्वपूर्ण पत्रों, पीजीएम प्रकरणों, जनशिकायतों आदि से संबंधित प्रकरणों का निर्धारित समयसीमा में संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराया जाना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता एमके वर्मा, उपायुक्त द्वय बीपी त्रिवेदी व पवन वर्मा, जोन कमिश्नर एके शर्मा, अजीत तिग्गा, एनके नाथ, अखिलेश शुक्ला, तपन तिवारी, विनोद शांडिल्य, प्रकाश चन्द्रा, कार्यपालन अभियंता भूषण उरांव, राकेश मसीह, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सुनील वर्मा, राजस्व अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, योगेश राठौर, यशवंत जोगी, एम.एल.बरेठ, सुनील टांडे, विनोद गोंड़, गोयल सिंह विमल, प्रमोद जगत, आकाश अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


अतिक्रमण पर हो प्रभावी कार्यवाही
आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी व जोन कमिश्नरों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि निगम शासकीय जमीनों, सडक़ के किनारे फुटपाथों, चौक-चौराहों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर किए जाने वाले किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को दूर करने के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराएं तथा प्रशासन व पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाते हुए यह सुनिश्चित करें कि अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बढ़ावा न मिले।

आयुक्त श्री पाण्डेय ने निगम के साफ-सफाई कार्यो व एसएलआरएम सेंटरों की व्यवस्थाओं की सघन रूप से समीक्षा की।