कोरबा। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने दस सूत्रीय समस्याओं को लेकर बुधवार को पदयात्रा कर दीपका चौक में कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में मुड़ापार से कोरबी मुख्य मार्ग की मरम्मत करना, एसईसीएल व अन्य निजी की पावर प्लांट व कोलवाशरी संस्थानों से प्रभावित क्षेत्र की सडक़ों की मरम्मत व चौड़ीकरण व सडक़ों में 15 किलोमीटर के दायरे तक स्ट्रीट लाइट, भारी वाहन संचालित सडक़ों में धूल से बचाव हेतु पानी छिडक़ाव कराना, चौक-चौराहा में हाई मास्ट लाइट लगाने, उतरदा रामपुर के बीच पितनी नदी में पुल निर्माण करना, एसईसीएल भू-विस्थापित किसानों को नौकरी मुआवजा बसाहट देने, औद्योगिक संस्थानों में रोजगार पर प्रशिक्षण हेतु केंद्र शासकीय दीपका महाविद्यालय के मुख्य मार्ग को मरम्मत कार्य एवं चौड़ीकरण सीसीएल नेहरू शताब्दी अस्पताल में संपूर्ण इलाज हेतु विस्तार किए जाने, दीपका पाली मुख्य मार्ग में संचालित देशी-अंग्रेजी मदिरा दुकान को मुख्य से हटाने, दीपका स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध कराने सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया।
रैली में मुख्य रूप से कुलदीप सिंह मरकाम प्रदेश संगठन मंत्री, विमल मरावी संभागीय अध्यक्ष बिलासपुर, सुरेश कुमार पोर्ते संभागीय उपाध्यक्ष बिलासपुर, रफीक अहमद अली जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक, राम खिलावन, प्रभा पोर्ते, जगत नेताम, अनूप मरावी, राधेश्याम आयाम, गणेश उइके, रवि शरण पाल सिंह, जयप्रकाश मरावी, रामप्यारी ध्रुव, गुलाब सिंह पोर्ते, महेश मरावी सहित अन्य शामिल हुए।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677