कोरबा । जिले में संचालित शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई एवं डाईट आदि में अध्ययनरत् शैक्षणिक सत्र 2024-25 अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक (कक्षा 12वीं से उच्चतर) छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखने वाले विद्यार्थी 01 नवंबर 2024 से अपना पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण कार्यवाही वेबसाइट https://postmatric-scholarship.cg.nic.in कर सकते हैं।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अध्ययनरत् विद्यार्थियों से 01 नवंबर से 31 दिसंबर 2024 तक नवीन तथा नवीनीकरण के ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, 15 जनवरी 2025 तक ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक किया जाएगा, साथ ही 31 जनवरी 2025 तक सेंक्शन ऑर्डर लॉक करने की तिथि निर्धारित की गई है।
निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2024-25 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे। साथ ही ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक एवं सेंक्शन ऑर्डन लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।
अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के छात्रों हेतु ओटीआर की प्रविष्टि अनिवार्यतः ऑनलाइन के माध्यम से किया जाएगा। छात्रवृत्ति का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया जा रहा है तथा आवेदन का सत्यापन आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर प्रेषित ओटीपी के माध्यम से किया जाना है। अतः सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करते समय आधार सीडेड बैंक खाता नंबर की प्रवृष्टि भी सुनिश्चित करना होगा।
साथ ही वर्ष 2024-25 से संस्थाओं को जिला नोडल द्वारा प्रदाय प्रशिक्षण अनुसार जियो टैगिंग किया जाना अनिवार्य है जिन संस्थाओं द्वारा जियो टैगिंग नहीं किया जाएगा, उन संस्थानों के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान नहीं की जाएगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677