एटीएम में डाला तंबाखू पाउच, बन्द होने से बढ़ी परेशानी

कोरबा। एसबीआई बांकीमोंगरा बैंक के पास लगे एटीएम को नियमित रूप से संचालन करने के लिए नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के सदस्य अश्वनी मिश्रा के पत्र उपरांत व्यवस्था में सुधार हुआ है। इससे एटीएम पर लेन-देन के लिए आश्रित नगरजनों सहित अन्य लोगों को राहत मिली है।

बैंक कर्मियों ने बताया कि किसी ने एटीएम मशीन के भीतर गुटखा पाउच डाल दिया था जिसके कारण मशीनरी खराब होने से दिक्कत हो रही थी। 


अश्वनी मिश्रा ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक को बताया था कि यह शाखा क्षेत्र का सबसे पुराना शाखा है। एसईसीएल सहित विभिन्न शासकीय, अशासकीय कर्मचारियों का वेतन भी इसी बैंक के माध्यम से होता है तथा क्षेत्र के व्यापारियों व आम नागरीकों का खाता भी यहीं है। इस शाखा में खाता धारकों की संख्या ज्यादा है। पूरे बाँकी क्षेत्र में इसी एटीएम में एक मात्र सीडीएम मशीन लगा है जो की अधिकांशत: बंद रहता है।

उक्त पत्र के बाद एसबीआई के द्वारा सुधार कार्य कराया जाकर एटीएम का नियमित 24 घण्टे संचालन प्रारम्भ करा दिया गया है। बैंक द्वारा बताया गया कि किसी ने एटीएम मशीन के भीतर तंबाखू का पाउच (गुटखा पाउच) डाल दिया था जिसके कारण मशीनरी खराब होने से दिक्कत हो रही थी। संज्ञान में आते ही सुधार कार्य कराया गया है।