कोरबा। बिलासपुर-अंबिकापुर नेशनल हाईवे क्रमांक-130 पर पोड़ी उपरोड़ा के निकट बुधवार रात 12:30 हुए एक हादसे में एक ट्रेलर ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी। इसके साथ ही एक अन्य ट्रेलर को जबरदस्त नुकसान पहुंचा और उसका चालक केबिन में फंस गया। दुर्घटना के कारण यहां कई घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।
तीन घंटे की मशक्कत के बाद केबिन में फंसे जख्मी चालक को कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। बांगो पुलिस ने इस मामले में ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
बताया गया कि पोड़ी उपरोड़ा में हाईवे के किनारे कटघोरा नगर पालिका अंतर्गत वार्ड-3 के पार्षद किशोर दिवाकर की कार खड़ी थी और उसके आगे एक स्वराज माजदा मौजूद थी। इसी दरमियान एक ट्रेलर ने गुजरते वक्त कार को चपेट में लेते हुये स्वराज माजदा से भिड़ गया।
दुर्घटना के बाद ट्रेलर को मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया। बताया गया कि इसके कुछ ही देर बाद इसी हाईवे पर काफी तेज रफ्तार से आ रहे एक अन्य ट्रेलर ने पहले से दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को टक्कर मार दी।
हादसा इतना जबरदस्त हुआ कि ट्रेलर को काफी नुकसान हुआ और उसके केबिन का हिस्सा दबने से चालक फंसकर दर्द से छटपटाता रहा।
घटना की जानकारी पर डायल 112 को मौके के लिए रवाना किया गया। नेशनल हाईवे पर चार गाड़ियों के साथ हुई दुर्घटना ने लोगों को चौंकाया। पुलिस ने किसी तरह सड़क पर जाम की स्थिति को सामान्य किया।
लगभग 3 घंटे की मशक्कत कर चालक को निकाला जा सका। ट्रेलर चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया है। उसके एक पैर की हड्डी तीन जगह से टूटी है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677