पत्थलगांव क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है यहां एक 15 वर्षीय आदिवासी नाबालिका से गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी नाबालिग है।
मिली जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव शहर से लगे हुए पालीडीह ग्राम पंचायत में विगत दिनों रात को नाटक कार्यक्रम के दौरान भोर तड़के लगभग 3 बजे कुछ नाबालिग लड़कों को एक प्रेमी जोड़ा सुनसान इलाका बहला पुलिया के समीप खेत में मिले, इसके बाद लगभग 5 की संख्या में मौजूद नाबालिग लड़के जो खेत के बगल वाले रास्ते से गुजर रहे थे, उनके द्वारा उन दोनों के पास पहुंचकर खेत में क्या कर रहे हो कहते हुए दोनों को परेशान करते हुए उनका मोबाइल छीन, धमकाते हुए प्रेमी लड़के के सामने ही लड़की के साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है।
नाबालिग आरोपियों की उम्र 12 साल से लेकर 16 साल तक की बताई जा रही है, फिलहाल पुलिस के समक्ष मामला संज्ञान आने पर पुलिस द्वारा गैंगरेप से संबंधित पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
समझौता की कोशिश नाकाम
बता दे की गैंगरेप के इस मामले में पंचायत स्तर पर दोनों पक्षों के मध्य इज्जत ढकने के नाम पर आपसी समझौता बैठक कर लेनदेन कर मामला रफा दफा किए जाने की भी बात सामने आ रही है, वहीं पालीडीह पंचायत के सरपंच और उपसरपंच ने किसी भी तरह के समझौता बैठक किए जाने की बात को एक सिरे से नकार दिया है।
दूसरी तरफ गैंग रेप के इस मामले पर पुलिस संज्ञान में लेकर तत्परता के साथ पीड़िता की शिकायत उपरांत एफआईआर दर्ज किए जाने एवं उसके पश्चात आरोपियों को पकड़े जाने की बात कह रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677