सीएसईबी ग्राउंड में टर्फ पिच का हुआ भूमिपूजन

कोरबा। सीएसईबी कोरबा पूर्व के खेल मैदान में टर्फ पिच का भूमिपूजन छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन कंपनी कोरबा पूर्व को इस वर्ष आयोजित होने वाली इंटर रीजन क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता की मेजबानी प्राप्त हुई है।

जिसके लिए टर्फ पिच का भूमि पूजन कार्यपालक निदेशक संजीव कंसल एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता एल. एन. सूर्यवंशी, एस. ई. भूआर्य एवं क्रीड़ा सचिव पी.आर. वार्ते के द्वारा किया गया।

कोरबा पूर्व के खिलाड़ी सरोज राठौर ने बताया कि इस वर्ष आयोजित होने वाली उपरोक्त टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल की 10 रीजन के टीमें भाग लेंगी। उपरोक्त पिच के निर्माण को कोरबा क्रिकेट एसोसिएशन ने सराहना की है जिससे कि कोरबा जिले के खिलाडिय़ों को अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए एक अच्छा खेल मैदान प्राप्त होगा।

भूमिपूजन के कार्यक्रम में गोवर्धन सिदार, श्रीमती मंजू चौहान, नवीन मानिक, मधु चौधरी, अनामिका एवं कोरबा पूर्व रीजन के खिलाडिय़ों में सरोज राठौर, शैलेश चौधरी, दीदा कुजूर, सुदेश्वर देवांगन, गजेंद्र सिंह पवार, मनोज यादव, प्रवेश पाठक संदीप बघेल आदि उपस्थित रहे।