कथक नृत्यांगना इशिता कला संस्कृति सम्मान से सम्मानित

कोरबा। छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई में विगत दिनों नृत्य धाम कला समिति के तत्वाधान में इंटरनेशनल कल्चरल हार्मनी देश राग का आयोजन किया गया था जिसमें देशभर के विभिन्न प्रांतों से आए कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

महोत्सव में कोरबा की होनहार कथक नृत्यांगना इशिता कश्यप के विशेष उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें गेस्ट आर्टिस्ट के रूप में स्पेशल परफॉर्मेंस के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।

जहां देश-विदेश से आए अनेक विद्वानों एवं गुरुजनों के बीच इशिता को कला संस्कृति सम्मान से नवाजा गया। इशिता ने अपनी प्रस्तुति में शिव वंदना एवं झपताल में रायगढ़ घराने के बोल बंदिशों के अलावा 200 चक्कर की विशेष प्रस्तुति दी जिसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए।

इशिता महज 11 वर्ष की छोटी सी उम्र में ही देश-विदेश के अनेकों प्रतिष्ठित मंचों पर अपनी कुशल  प्रस्तुति दे चुकी है तथा छत्तीसगढ़ में कथक नृत्य के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुकी है।

इशिता को हाल ही में अखिल भारतीय संस्कृतिक संघ पुणे में आयोजित भाव राग ताल में भी प्रथम स्थान हासिल करने पर आबू धाबी दुबई के लिए आमंत्रित किया गया है जो आने वाले 7 से 10 नवंबर को आयोजित होगा। इशिता की माता अनिता कश्यप एवं पिता रघुनंदन कश्यप सहित शुभचिंतकों ने इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं दी है।