कोरबा में इन दिनों 24 वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। जिसमें बालक-बालिका वर्ग क्रिकेट व नेट बाल प्रतियोगिता काे शामिल किया गया है। राज्य स्तरीय आयोजन होने के बाद भी क्रिकेट प्रतियोगिता को टर्प विकेट के बजाए मेट बिछाकर पूरा किया जा रहा है। राज्य स्तरीय खेल के बाद राष्ट्र स्तर चयनित होने वाले प्रतिभाओं के लिए आयोजन में सुविधाओं का अभाव देखा जा रहा है।
खेल आयोजन के लिए जिले को मेजबानी दी गई है। राज्य भर के इस वर्ग के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स कोरबा में खेलने आए हैं। विडंबना यह है कि सारे खेल स्पर्धा बिना टर्फ विकेट के मैट बिछाकर निपटाए जा रहे हैं।
यह बात जब मंत्री और कलेक्टर के संज्ञान में आई। तब उन्होंने जानकारी लेने की बात कही, आश्वासन भी दिया कि खेल विभाग को जिले में टर्फ विकेट तैयार करने के लिए कहेंगे। खेल संघों से प्रस्ताव मिलता है, तो इसे जरूर स्वीकृति दी जाएगी।
राज्य स्तरीय खेल में टर्फ विकेट मौजूद नहीं होने और अन्य व्यवस्थाओं के सवाल और इंदिरा गांधी स्टेडियम की बदहाली पर श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि हमारी सरकार खेल प्रतिबिंब को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। हाल ही में रायपुर में बड़ा आयोजन किया गया था। खिलाड़ियों का प्रोत्साहन राशि भी दी गई है जो भी कमी या गड़बड़ी है उसे दूर किया जाएगा।
राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रदेश के पांचों सभांग बस्तर, दुर्ग, रायपुर, सरगुजा एवं बिलासपुर संभाग के 520 (260 बालक तथा 260 बालिका) प्रतिभागी शामिल हैं। 24 अक्टूबर तक चलने वाले चार दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के दो विधा की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677