अंधविश्वास के चलते तंत्र साधना में दो युवकों की गई जान, मामले में कई खुलासे, संदेह में परिवार के सदस्य

सक्ती। बाराद्वार थाना क्षेत्र के तांदुलडीह ग्राम में तंत्र साधना और क्रिया से अंधविश्वास ने कल दो सगे भाइयों की जान ले ली थी। परिवार के सदस्य ही संदेह के दायरे में हैं। इसमें कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतकों के मौत का खुलासा हो पायेगा।


जहर खुरानी से युवकों की मौत की आशंका जताई गई है। युवकों के एक हाथ की एक उंगली की नाखून को उखाड़ा गया है। सीने एवं पेट में चोंट के निशान है। आपको बता दें कि तंत्र साधना के नाम पर युवकों की मौत हुई है।

मृतकों की मां, दो बहन और भाई संदेह के दायरे में हैं पुलिस द्वारा इनकी गिरफ्तारी कर रिमांड में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामले में आगे और भी कई खुलासे होने की आशंका जताई है।