बच्चों से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी, मची चीख-पुकार

कोरबा। कटघोरा के जय स्तंभ चौक के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ज्वेलरी शॉप में बच्चों से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर जा घुसी। घटना के बाद बच्चों में चीख पुकार मच गई, वही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों द्वारा बच्चों को बाहर निकाला गया है। हादसे के बाद बच्चे डरे सहमे हुए हैं।

बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में 15 बच्चे सवार थे, वाहन सुबह बच्चों स्कूल पहुंचाने जा रही थी, इसी बीच वाहन हादसे का शिकार हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली, वही बच्चों को उनके परिजन से संपर्क कर घर भिजवा दिया गया है। सभी बच्चे सुरक्षित हैं।