दिल दहला देने वाला नजारा, चावल के बोरी के अंदर फन फैलाए बैठा था जहरीला नाग

कोरबा । दादर खुर्द मैगजीन भाटा क्षेत्र के एक घर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब चावल की बोरी में जहरीला नाग घात लगाए बैठा था। महिला शांति साहू खाना बनाने बोरे से चांवल निकालने गई, बोरा खोलते ही जहरीले सांप नाग ने फुंकार मारा, जिससे डर में महिला बेहोश हो गई। इस हादसे में महिला बाल बाल बच गई महिला को काफी देर बाद होश आया।


लोगों द्वारा सूचना मिलने के बाद स्नेक रेस्क्यू संस्था आर.आर.एस. के सदस्य उमेश यादव ने तत्काल मौके पर पहुच जहरीले नाग का रेस्कयू किया, इसके बाद घर के लोगों ने राहत की सांस ली। कोबरा सांप का सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर उसे पर्यावरण में सुरक्षित छोड़ा गया है।