छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक लगातार जारी है, आए दिन हाथी के हमले से लोगों की जान जाने और फसल खराब सहित आर्थिक नुकसान होने की खबरें आती है, वहीं एक बार फिर रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में हाथी के हमले से एक ग्रामीण को मौत हो गई है। घटना धरमजयगढ़ वनमण्डल के बाकारूमा रेंज की है।
जानकारी के अनुसार शिव राठिया अपने साथियों के साथ सोहनपुर निवासी भारतमाला मार्ग निर्माण में कार्य करने गया था। वहीं कार्य कर घर जाते समय सिसरिंगा में लालमाटी के पास अचानक हाथी से सामना हो गया, शिव ने भागने की कोशिश की लेकिन हाथी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिसकी सुचना पर वनविभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायल शिव राठिया को धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677