कोरबा ब्रेकिंग: शौचालय में लाश मिलने से फैली सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस

कोरबा । हरदीबाजार थाना क्षेत्र में शौचालय में एक लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक़ यह पूरी घटना ग्राम चोढ़ा आनंद नगर की है। जहां एक व्यक्ती की लाश मिली। देखते ही देखते मौके पर भिड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान प्रीतम कुमार मरकाम के रूप में हुई है। जो चोढ़ा के आश्रित मोहल्ला बरहामुड़ा का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि देर शाम को पुन्नी राम कुंदरु घर के बाड़ी तरफ गए थे, जहां उन्होंने शौचालय में व्यक्ति की लाश देखी।

घटना के बाद से इलाके में भीड़ जमा हो। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।

मौत कब और किन परिस्थितियों में हुई इसका अभी पता नहीं चल सका है। पीएम रिर्पोट आने के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा। फिल्हाल पुलिस मामले में जांच कार्यवाही कर रही है।