कोरबा । उरगा से शराब लेकर सीतामणी, रामसागर पारा एवं शहर के अन्य क्षेत्रों में खपाने वाले 2 तस्कर सहित कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे 68 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है।
अवैध कच्ची महुआ शराब को उरगा क्षेत्र से लेकर मोतिसागरपारा, सीतामणी एवं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शराब खपाने वाले तस्करों पर कार्यवाही करने में उरगा पुलिस को सफलता मिली है।
मुखबिर से सूचना के अधार पर मोटरसाइकल सीजी 12 बीपीव्ही 242 से उरगा से शराब लेकर सीतामणी जा रहे आरोपी यशवंत पिता संजय कैवर्त निवासी सीतामणी एवं विष्णु प्रजापति के कब्जे से 60 लीटर देशी महुआ शराब एवं सुनील बिंझवार के कब्ज़े से 8 लीटर देशी महुआ शराब कुल 68 लीटर देशी महुआ शराब एवं एक मोटर साइकिल को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसके अतिरिक्त एक अन्य प्रकरण में महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी प्रेमलाल बरेठ को गिरफ़्तार किया गया है। चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
उरगा पुलिस के द्वारा अवैध कारोबारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सुनील पाण्डेय, सचिन नवनीत, महिला प्रधान आरक्षक गीता तिर्की, आरक्षक नरेश टाण्डे, राज कुमार साहु, महासिंह सिदार, आरक्षक प्रेम साहु, आरक्षक झंगल मझवार, आरक्षक रामेद्र बर्मन की सराहनीय भूमिका रही।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677