सजग कोरबा : महिला सहित 2 लोगों से 21 लीटर अवैध शराब जप्त

कोरबा। सजग कोरबा अभियान के तहत अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाने-बिक्री करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। कोरबा पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए अलग-अलग प्रकरण मे दो व्यक्तियों एवं एक महिला से लगभग 21 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया। 


दर्री पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गेट नंबर 3 प्रगति नगर दर्री मे कुछ लोग कच्ची महुआ शराब की बिक्री कर रहे हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराने पर नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविन्द्र कुमार मीना के निर्देश पर दर्री पुलिस ने गेट नंबर 3 प्रगति नगर दर्री के पास घेराबंदी कर प्रगति नगर गेट नंबर 3 दर्री निवासी समीता झा एवं संतकुमार चौहान को पकड़ा।

जांच करने पर दोनों आरोपियों से कुल अलग-अलग प्लास्टिक के जरीकेन में कुल 15 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया और आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।


इसी क्रम में थाना बाकीमोगरा पुलिस को मुखबिर से सूचना दिया कि भाठापारा निवासी देव प्रसाद थैला में महुआ शराब रखकर बिक्री करने अपने घर की ओर जा रहा है। मुखबिर के बताये सूचना अनुसार देव प्रसाद पटेल एक नीले रंग की थैला में महुआ शराब रखकर अपने घर की ओर जाते मिला।

उसे रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम देव प्रसाद पटेल पित्ता रव.गोपाल प्रसाद पटेल 27 वर्ष निवासी भाठापारा शुक्लाखार, बांकीमोंगरा बताया तथा हाथ में रखे नीले रंग का थैला जिसमें 3 नग कोलड्रिंक प्लास्टिक बाटल 2-2 लीटर वाली जिसके अंदर हाथ भट्ठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब कुल 6 लीटर भरा हुआ को पेश किया।

आरोपी के विरूद्ध अपराध आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।