डॉग बाघा की मदद से सुलझी हत्या की गुत्थी, हत्यारा गिरफ्तार
कोरबा-पसान । ग्राम लैंगी में सरेराह कोटवार की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर आरोपी को धर दबोचा। पुलिस के खोजी डॉग बाघा की मदद से अहम सुराग मिले थे और इसके आधार पर फरार संदेही की तलाश कर गिरफ्तार किया गया। उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
गौरतलब है कि पसान थाना क्षेत्र के ग्राम लैंगी में निवासरत कोटवार रामदास महंत कोटवार था। 31 अगस्त को उसके पुत्र प्रार्थी संतोष दास 35 वर्ष ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 30 अगस्त को रामदास अपने पुराने घर लैंगी गए हुए थे कि वापस आते समय बडक़ा टोला रोड बरगद पेड़ पास तालाब के बगल लैंगी पास बीच रोड में मोटरसाइकिल सहित गिरे पड़े थे। सांसें चल रही थीं तब वह गाड़ी लेने गया और जब लौटा तब तक रामदास की मृत्यु हो गई थी।
मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा पंकज ठाकुर के पर्यवेक्षण में आरोपी की धर पकड़ के लिए थाना प्रभारी पसान निरीक्षक श्रवण विश्वकर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजय सोनवानी द्वारा स्टाफ के साथ-साथ डॉग स्क्वॉड एवं क्राइम फॉरेंसिक टीम की मदद ली गई।
डॉग मास्टर की मदद से डॉग बाघा ने घटनास्थल पर मिले साक्ष्य को सूंघकर संदेही का पता किया। बाघा घटनास्थल से सीधे दौड़ लगाते हुए करीब 3 किलोमीटर दूर जाकर एक घर के पास रुक गया लेकिन उक्त घर में ताला बन्द था। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि इस घर में रामकुमार काशीपुरी पिता अमृतलाल काशीपुरी 37 वर्ष निवासी मोहनपुर रहता है जो कोटवार का रिश्तेदार है और घटना के बाद से नजर नहीं आ रहा है। पुलिस ने उस पर संदेह जाहिर करते हुए पतासाजी शुरू की।
संदेही को पड़ोसी जिला जीपीएम के मरवाही अंतर्गत ग्राम कुडकई स्थित स्थायी निवास क्षेत्र से हिरासत में लिया गया। पसान थाना लाकर पूछताछ करने पर पुराने विवाद की रंजिश और नाराजगी के कारण हत्या करना स्वीकार किया।
उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे के चाकू को घटनास्थल के पास तालाब के मेड़ से बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 103(1) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए जेल दाखिल करा दिया गया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677