कोरबा । चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के तहत बच्चों को विलक्षण प्रतिभाशाली बनाने एवं बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बच्चे रहें स्वस्थ योजनान्तर्गत लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट एवं श्री शिव औषधालय के संयुक्त तत्वाधान में नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा द्वारा शनिवार को अति शुभ पुष्य नक्षत्र में आयुर्वेदिक इम्यूनाईजेसन प्रोग्राम के तहत आयुर्वेदिक टीकाकरण के माध्यम से स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार कराया गया।
इसी कड़ी में स्वर्णप्राशन करा रहे पौने तीन वर्षीय बालक की दादी ने बताया कि उनका पोता कुछ भी नहीं खाता था, सिर्फ चाकलेट खाता था, जिसके कारण कमजोर हो गया था। डॉ.नागेन्द्र शर्मा के पास आने पर उन्होंने पुष्य नक्षत्र में स्वर्ण बिंदु प्राशन संस्कार कराने के साथ स्वर्ण बिंदु औषधि का नियमित सेवन कराने की सलाह दी।
15 दिनों के सेवन से ही पोते को भूख लगने लगी और अब वो खुद से मांग कर रोटी, भात, दाल खाने लगा है, जिससे उसकी कमजोरी दूर हो गई है और चाकलेट खाने की आदत भी छूट गई है।
इसके लिए उन्होंने संस्थान की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा एवं डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा का आभार प्रकट कर साधुवाद दिया। साथ ही कहा कि सभी लोगों को अपने बच्चों को स्वर्ण बिंदु प्राशन संस्कार अवश्य कराना चाहिये।
स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार शिविर में नाड़ीवैद्य चक्रपाणि पांडेय, नेत्रनन्दन साहू, कमल धारिया, अश्वनी बुनकर, सिद्धराम सारथी, राकेश इस्पात एवं संध्या बरला का भी सहयोग रहा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677