पुलिस के लिए हर दिन एक नई चुनौती लेकर आता है: आईपीएस सिद्धार्थ तिवारी

पायलट प्रोजेक्ट के तहत चीता स्क्वाड रखेगा पैनी नजर, हो रही तैयारी 

प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक

बेहतर शहर बनाने के लिए मैं और मेरी टीम लगातार काम कर रहे






कोरबा। ये मेरा शहर है, इसे बेहतर शहर बनाने के लिए मैं और मेरी टीम लगातार काम कर रहे हैं। व्यवस्था बनाने के लिए पेट्रोलिंग गाडिय़ां लगातार घूमती रहती हैं। मैं स्वयं स्कूटी पर सवार होकर निरीक्षण करने निकला हूं। संकरी गलियों में पेट्रोलिंग की दिक्कत होती है, अब पायलट प्रोजेक्ट के तहत बाईक पेट्रोलिंग करेंगे। 3 दिन में इसे मूर्तरूप दिया जाएगा। कोरबा चीता स्क्वाड पैनी नजर रखेगा, अपराधियों में पुलिस का भय होगा और कानून तोडऩे वालों पर कार्यवाही निरंतर होती रहेगी। पुलिस ऐसा काम करे जिससे पुलिस के प्रति जनता के मन में विश्वास का भाव होना चाहिए।


जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस सिद्धार्थ तिवारी ने तिलक भवन में आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में कोरबा में प्रेस और पुलिस का सामंजस्य अव्वल दर्जे का बताते हुए कहा कि जिले में मेरा 6 माह का कार्यकाल चुनौती के साथ काफी सुखद अनुभव रहा है। पुलिस के लिए हर दिन एक नई चुनौती लेकर आता है। पुलिस में हर दिन नया टारगेट लेकर काम करना होता है। उन्होंने कहा कि विभाग में भी कई तरह की शिकायतें थी जैसे महिला संबंधित अपराधों में त्वरित कार्यवाही का अभाव, कार्यकाल के दौरान इस शिकायत को दूर किया गया।

कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल व आभार प्रदर्शन वरिष्ठ पत्रकार छेदीलाल अग्रवाल ने किया। मंच संचालन सचिव नागेंद्र श्रीवास ने किया। पूर्व सचिव मनोज ठाकुर और दिनेश राज ने प्रेस क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया।


यातायात व्यवस्था सुधारने लगातार प्रयास


एसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण के साथ ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने लगातार कार्यवाही कर रहे हैं। जिले की यातायात व्यवस्था में सुधार हुआ है। सडक़ दुर्घटना रोकना एक चुनौती है। दुर्घटनाओं के मूल कारण की पड़ताल में सामने आया कि अधिकांश हादसे ट्रकों के कारण हो रहे हैं। इन हादसे के पीछे कहीं न कहीं सडक़ किनारे शराब मुहैय्या होना कारण था, हमने सडक़ किनारे ऐसे 8 ढाबों को सील किया। गत वर्ष पूरे साल शराब पीकर वाहन चलाने के 265 प्रकरण पर कार्यवाही की गई थी। जिसके मुकाबले इस साल के 8 माह में ही 1485 प्रकरण में कार्यवाही कर चुके हैं। पार्किंग की समस्या को लेकर नगर निगम के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही की जा रही है। नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर भी कार्यवाही हो रही है।


कोरबा मेरा है, जनता भी समझे अपनी जिम्मेदारी


पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मैं कोरबा में रहता हूं और कोरबा मेरा है। इस सोच के साथ में मैं काम करता हूं। जनता को भी अपनी जिम्मेदारी समझ कर काननू का पालन करना चाहिए। पुलिस पर आरोप लगाना बेहद आसान है किंतु आम जनता को भी चिंतन-मनन करना होगा, यही सजग समाज की पहचान है। सुगम व सुचारू यातायात व्यवस्था जनता को मिले इसके लिए जनभागीदारी होनी चाहिए। जिले में 2500 जवानों की कमी के बाद भी पुलिस हमेशा सेवा में रहती है।


0 अज्ञानता और लालच से बढ़ रहे सायबर अपराध


एसपी ने कहा कि वर्तमान समय में अपराध का तरीका और स्वरूप बदल चुका है। बढ़ते साइबर अपराध के लिए लोगों की अज्ञानता और लालच सबसे बड़ा कारण है। अज्ञानता और लालच न करें तो हम इससे बच सकते हैं। सट्टा के मामले में हमने कई बड़ी कार्रवाईयां की है। अवैध नशा के मामलों में कई बड़ी कार्रवाई की गई है। फारवर्ड-बैकवर्ड पर काम करते हुए उसकी जड़ तक जाने का भी काम किया।