पहाड़ी कोरवा की तबियत बिगड़ी,घण्टों तक नहीं पहुंची एम्बुलेंस

कोरबा। जिले के एक पहाड़ी कोरवा की दो दिनों से तबियब खराब है जिसकी सूचना 108 और 112 को दी गई लेकिन घण्टों बीत जाने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं पहुंच सकी।


कोरबा ब्लाक के ग्राम पँचायत गेरांव के कोई रानी पहाड़ में निवासरत विफल कुमार पिता चैत राम कोरवा की तबियत दो दिनों से खराब है। वह बेहोशी की हालत में था व उसके परिजनों ने मितानिन के माध्यम से सूचना 108 संजीवनी एक्सप्रेस को दी किन्तु एम्बुलेंस पहाड़ी कोरवा को लेने नहीं आई।

उसके परिजनों ने जैसे-तैसे 5 किलोमीटर पहाड़ से उतार कर गेराव तक लाया जहां एक पेड़ के नीचे एम्बुलेंस का इंतजार करते रहे।

हालांकि बाद में वे निजी वाहन की सुविधा प्राप्त कर अस्पताल पहुंचे।