सडक़ बनी पगडंडी, तान नदी में समा गई

कोरबा। जिले में हो रही तेज बारिश के कारण सामान्य जन जीवन प्रभावित हो गया है। तेज बारिश होने से ग्रामीण इलाकों की कच्ची-पक्की सडक़ों का हाल भी खराब होने लगा है। जिले के अनेक इलाकों में सडक़ों की समस्या ने लोगों को हलाकान कर रखा है।

इसी कड़ी में पोड़ी उपरोड़ा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत लेपरा के लिए जाने वाला प्रधानमंत्री योजना का ग्रामीण डामरीकृत मार्ग बारिश और लापरवाही की भेंट चढ़ गया। करीब एक माह से यह सडक़ तान नदी में आई ऊफान के कारण धीरे-धीरे कटने की ओर अग्रसर थी। पानी के लगातार बहाव को सडक़ का निचला मिट्टीकृत सतह झेल नहीं सका और धीरे-धीरे सडक़ का बड़ा हिस्सा या कहें लगभग पूरी सडक़ तान नदी में घुलकर समा गई।

सडक़ का एक पतला हिस्सा ही शेष रह गया है जिससे गुजर कर बड़ी मुश्किलों से जान हथेली पर रखकर आना-जाना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत लेपरा आने-जाने के लिए यह छोटा रास्ता है जबकि घूमकर जाने पर 7-8 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है।