कोरबा । नगर पालिक निगम द्वारा वार्डो व बस्तियों में लगातार मच्छररोधी व कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव एक अभियान के तहत व्यापक रूप से किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज वार्ड क्र. 11 लक्ष्मणबन तालाब, वार्ड क्र. 26 मुड़ापार, वार्ड क्र. 25 कुंआभट्टा, वार्ड क्र. 12 अमरैयापारा, वार्ड क्र. 30 मानिकपुर सहित अन्य वार्डो में दवाओं का छिडक़ाव सघन रूप से किया गया तथा टीमों द्वारा घर-घर पहुंचकर वार्डवासियों को डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के प्रति सावधानी बरतने एवं एहतियाती उपाय अपनाने का आग्रह किया गया।
आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने निगम के स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि मच्छरों को पनपने व उनको बढऩे से रोकने के लिए लगातार वार्ड व बस्तियों व आवासीय क्षेत्रों में कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव जारी रखें, लोगों के घरों में रखें हुए कूलरों का पानी प्रतिदिन बदला जाए, इस हेतु लोगों को लगातार जागरूक करें।
साफ-सफाई कार्यो के प्रति सजग रहें, नालियों, सडक़ों के किनारे, मैदानों व अन्य किसी भी स्थल पर पानी का जमाव न हो, यदि कहीं पर भी जल जमाव की स्थिति दिखती है तो तत्काल पानी की निकासी कराएं, जल जमाव क्षेत्रों हैण्डपम्प व अन्य जल स्त्रोतों के आसपास भी मच्छररोधी दवाओं का छिडक़ाव करें।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677