पूर्व मेयर के कार्यालय में घुसे तीन चोर, हजारों की चोरी,सीएसईबी पुलिस कर रही जांच

कोरबा। ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र के इंदिरा आवासीय सह व्यवसायिक काम्प्लेक्स में पिछली रात चोरी की घटना हुई। चोरों ने पूर्व मेयर के कार्यालय को निशाना बनाया। आज सुबह मामले की जानकारी हुई। सीसीटीवी फुटेज में तीन चोरों की हरकतें कैद हुई है। पुलिस और डॉग स्क्वायड के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।


इंडियन कॉफी हाउस के आगे मुख्य मार्ग पर पूर्व मेयर जोगेश लांबा का कार्यालय संचालित है। शुक्रवार को अंतिम कार्य दिवस पर उन्होंने यहां उपस्थिति दर्ज कराई थी। रात्रि को शेड्यूल के तहत स्टाफ ने कार्यालय को लॉक किया और घर चले गए। खबर के अनुसार देर रात्रि को यहां पर चोरी की घटना हुई। तीन की संख्या में आए चोरों ने ताला तोडक़र भीतर प्रवेश किया और हजारों की नगदी रकम व अन्य सामान पार कर दिए।

आज सुबह इस बारे में खबर हुई जिस पर जोगेश लांबा हरकत में आए उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। सीएसईबी चौकी पुलिस के प्रभारी भीम सिंह यादव और स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए जिसमें तीन चोरों की हरकतें कैद हुई है। सतर्कता बरतते हुए आरोपी नकाब लगाकर यहां पहुंचे थे और फिर घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया कि कैमरे में दो से ढाई बजे के बीच का समय दर्ज हुआ है। उच्चाधिकारियों को खबर करने के साथ डॉग स्क्वायड की मदद जांच में ली गई। पुलिस ने इस प्रकरण में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 331 (5), 301 के अंतर्गत चोरी का केस दर्ज किया है।