महिला समिति ने ठीक कराए क्रासिंग के गड्ढे,जनता से जुड़ी समस्या पर प्रशासन और रेलवे चुप

कोरबा। शारदा विहार महिला समिति ने अपनी ओर से रेलवे क्रासिंग के गड्ढों को भरवाने का काम किया और रेलवे के साथ-साथ बालको व सीएसईबी प्रबंधन को आइना दिखाया।


काफी समय से रेलवे क्रासिंग के तीनों ट्रैक के अगल-बगल में भारी भरकम गड्ढे हो गए थे। बारिश के कारण यहां पर समस्या और ज्यादा बढ़ गई। आए दिन घटनाएं हो रही थी और आम लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ी। विभिन्न माध्यम से इस विषय को रेलवे के अलावा प्रशासन और उद्योग प्रबंधनों की जानकारी में लाया गया लेकिन ये सभी निरंकुश बने रहे। इस रास्ते से गुजरने के दौरान सर्वाधिक समस्याएं महिलाओं को हो रही थी।

चौतरफा प्रयास के बाद जब कोई सफलता नहीं मिली तो शारदा विहार की महिला समिति ने अपनी तरफ से एक हजार रुपए खर्च किए और रेलवे क्रासिंग के गड्ढों को भरवाया। कहा गया कि शुरुआती तौर पर इस काम को कराया गया है।

हमें उम्मीद है कि कम से कम रेल प्रबंधन और प्रशासन इस उदाहरण से सबक लेगा और नागरिकों को राहत देने के बारे में आगे बेहतर प्रयास करेगा।