लघुशंका करने गए व्यक्ति की बाईक व मोबाइल पार
कोरबा । उठाईगीरी, चोरी की दो वारदातों में एक व्यक्ति को पान खाना और दूसरे को हल्का होने के लिए चन्द मिनट अपने वाहन से दूर जाना महंगा पड़ गया।
जानकारी के अनुसार पहले मामले का प्रार्थी महादेव साण्डे 63 वर्ष ग्राम बेंगचुलभाठा पताढ़ी थाना उरगा का निवासी है व खेती किसानी का काम करता है। 14 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे के लगभग वह जिला सहकारी केन्द्र मर्यादित बैंक पुराना बस स्टेंण्ड के पास कोरबा से घरेलू कार्य के लिये 49000 रूपये निकाल कर अपने थैला में रखकर बैंक से बाहर निकला और अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 11 एके 0397 के डिक्की में रूपये को थैला सहित रख दिया।
मोटर सायकल से अपने घर ग्राम बेंगचुलभाठा पताढी जाने के लिये रवाना हुआ। दोपहर लगभग 3:10 उरगा चौक में गुड्डू साहू पान दुकान के पास रूका एवं मोटर सायकल को खडी कर पान खाया फिर सीधे अपने घर चला गया । घर पहुंचने पर मोटर सायकल का डिक्की खोलकर देखा तो डिक्की में थैला सहित रखा 49000 रूपये एवं बैंक का पास बुक नहीं था। अज्ञात चोर पैसा थैला सहित चोरी कर ले गया जिसके संबध में थाना में रिपोर्ट पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।
दूसरा मामला दर्री थाना क्षेत्र का है। प्रार्थी चन्द्रप्रकाश नोनिया 26 वर्ष निवासी श्यामनगर दर्री 8 अगस्त को आवश्यक कार्य से अपने मोटरसाइकल हीरो ग्लेमर क्र. सीजी 12 बीएल 7798 से छुरी जा रहा था। रास्ते में केन्द्रीय विघालय गोपालपुर के थोड़ा आगे मेन रोड किनारे मोटर साइकल को खड़ी किया जिसके डिक्की में रियल मी सी 33 मोबाइल रखा था ।
मोटरसाइकल खड़ा कर रात्रि करीब 10.30 बजे बाथरूम जाने रोड से करीब 20 मीटर दूर गया था। कुछ समय बाद जब वापस आया तो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकल एवं मोबाइल चोरी कर ले गया। कुछ पता नहीं चला तो 13 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677