भिलाईबाजार तक ई-सिटी बस सेवा प्रारंभ कराने मुख्यमंत्री को ज्ञापन

कोरबा । भठोरा मोड़ से बुधवारी बाजार भिलाईबाजार तक प्रधानमंत्री ई-सिटी बस सेवा प्रारंभ कराने संबंधी ज्ञापन ग्राम पंचायत भिलाईबाजार के समाजसेवी प्रदीप जायसवाल ने मुख्यमंत्री के जनदर्शन में सौंपा है।


ज्ञापन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को अवगत कराया गया है कि पूर्व में नगर निगम द्वारा सिटी से गेवरा बस्ती भिलाईबाजार (एक किमी अंदर बुधवारी बाजार तक) होते हुए हरदीबाजार तक 3 सिटी बस संचालित थी। कोविड के बाद से सिटी बसों का संचालन पूर्ण रूप से बंद है। भारी संख्या में कोरबा एवं आसपास के क्षेत्रों से शिक्षकों, सरकारी कर्मचारियों, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों का आना-जाना होता है।

सिटी बसों के संचालन बंद होने से क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चूंकि वर्तमान में प्रधानमंत्री ई-सिटी बस सेवा का संचालन कोरबा जिला में होने जा रहा है अत: मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि ई-सिटी बसों का पुन: संचालन भिलाईबाजार बुधवारी बाजार होते हुए कोरबा शहर से हरदीबाजार तक कराने हेतु कार्रवाई की जाए।