कोरबा । इन दिनों मोबाइल उपभोक्ताओं को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि रिचार्ज महंगा होने के बाद अब बीएसएनएल के सिम की मांग बढ़ गई है और इसका फायदा उठाकर ठग भी सक्रिय होने लगे हैं। सिम का केवाईसी के नाम पर कॉल आ रहे हैं और लोगों के व्हाट्सएप पर मैसेज भी प्राप्त हो रहे हैं। इसे एंटरटेन करने पर लोगों को चपत लग रही है।
पिछले महीने निजी क्षेत्र की कई टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा अपने टैरिफ में 20 से 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने के बाद कई प्रकार की परिस्थितियों का निर्माण हुआ है और लोगों का रुझान भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल की तरफ हुआ है। अकेले कोरबा जिले में 2 लाख से ज्यादा नए ग्राहक बीएसएनएल के साथ आ गए हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।
अलग-अलग अवसर पर फ्रॉड करने वाला गिरोह अब इसमें भी सक्रिय हो गया है। जानकारी मिली है कि अब बीएसएनल सिम का उपयोग करने वाले लोगों के पास फ्रॉड करने वाला गिरोह अलग-अलग नंबर से कॉल कर रहा है और उनके व्हाट्सएप नंबर पर संदेश भी भेज रहा है कि वह अपने सिम का केवाईसी करा लें वरना उसे बंद कर दिया जाएगा। इस प्रकार के संदेश में बीएसएनएल के लोगों का उपयोग अवैध रूप से किया जा रहा है।
ठग गिरोह के झांसे में आने वाले लोग बताते हैं कि कॉल करने पर पहले 5 रुपए कट रहे हैं और फिर उनके खाते से 400 से 1000 रुपए की राशि निकल जा रही है। उन्हें बाद में मालूम चलता है कि बीएसएनएल की आड़ में उनसे ठगी हो गई। बताया गया कि फ्रॉड कॉल 7449431721 सहित कई नंबर से आ रहे हैं जो दिल्ली और राजस्थान के बताए जाते हैं।
केवाईसी अपडेट के झांसे में न आएं
इस मामले में बीएसएनएल के अधिकारी का कहना है कि केवाईसी अपडेट के लिए किसी भी तरह से उपभोक्ताओं को बिल्कुल नहीं कहा जा रहा है, उन्हें इस मामले में सावधान रहने की जरूरत है। उपभोक्ता ऐसे किसी भी कॉल या मैसेज को गंभीरता से ना लें और अपना नुकसान करने से बचें।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677